टाइम टू डांस टाइटल - Time To Dance Title Lyrics in Hindi | Vishal Mishra, Neeti Mohan

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
टाइम टू डांस टाइटल - Time To Dance Title (Vishal Mishra, Neeti Mohan)
Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music: विशाल मिश्रा
Lyrics: कुमार
Performed By: विशाल मिश्रा, नीति मोहन

तुम सामने हम सामने
इंतज़ार है किसका
ठहरे हुए लम्हों में ये
इकरार है दिल का

कहना भी क्या है
सारी बातें ख़तम हो गयी
खामोशियाँ भी हमसे
चुपचाप कहने लगी
जाना इट्स टाइम टू डांस
जाना इट्स टाइम टू डांस
जाना इट्स टाइम टू डांस

ज़रा ज़रा आसमान
ज़रा ज़रा छू लें ये ज़मीं
जो भी बाकी है
पूरी हो वो कमी
ये जो जज़्बात हैं
लफ़्ज़ों से आगे हैं कहीं
तेरी आँखों में
उनकी आहट सुनी
कहना भी क्या है...

नए हैं ये रास्ते
सारी मंज़िलें भी हैं नई
चलते जाना है
रुकना है अब नहीं
ये जो लम्हात हैं
ले के जाएँगे कहीं
पीछे कुछ भी ना
आगे है ज़िंदगी
हाँ तेरे आ जाने से
दिल को छू जाने से
धड़कने लगा ठहरा हुआ समां
कहना भी क्या...

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics