Maay Bhavani Lyrics in Hindi - Tanhaji

Lyrics in Hindi
Maay Bhavani - Tanhaji
Singer : Sukhwinder Singh, Shreya Ghosal
Movie : Tanhaji

सरररर होलिका जले
शत्रु राख में मिलें
हमने जब-जब समशीरें थामी हैं
है माय भवानी….

सननननन आंधियां उठें
शत्रु जड़ से ही मिटे
हमने बात यही मन में ठानी
है माय भवानी..

हम सब मर्द मावड़े
बड़े खुद्दार हैं..
अब हर एक दिन
स्वराज का त्योहार है..
अब ये शीश ना झुके
तेरी लाज हम रखें
तेरे चरणों की शपथ
माँ जगदम्बे
हे माय भवनी..भवानी

ओओओओ ओओओ ओओओ

होओ धुआँ-धुआँ गहरा था
घना-सा अँधेरा था
तुमने इसमें रौशनी भरी..
हे दान दिया भगति का
दान दिया शक्ति का
तूने ही तो झोलियाँ भरी..

जो भी बरसा-बरसा तरसे थे
आयी इन होठों पे हंसी..
अम्बे माता तेरी किरपा से
मेरे घर में आयी ख़ुशी..

हम चट्टान से डटें
कभी ना राहों से हटें
हमने बात यही मन में ठानी..
हे माय भवानी..हे अम्बे अम्बे
हे माय भवानी..

..जिसके घर में
शादी के न्योते लिखे जा रहे हो
हम उसे मौत की होली खेलने का
निमंत्रण नहीं दे सकते

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

MAG ISIP KA Lyrics

Arms of Love lyrics - Bukas Palad