Mohabbat Lyrics in Hindi - Kaam Bhaari

Lyrics in Hindi
Mohabbat - Kaam Bhaari
Singer : Kaam Bhaari

ना रोका किसी ने किसी को यहाँ पे
बस टोका जो तूने था मुझको वहाँ पे
गलती से गलतियां बनने लगी थी
हम ढलने लगे जैसे काले हो बादल
हम चादर के नीचे जो हो कर भी बिछड़े थे
गुज़रे कल की बातें पल पल जो खींच रहे थे
काजल में तेरे मैं रहना जो चाहुँ
तो आ कर मेरे पास पागल कह कर मुझको, वापिस तुम
अपनाना
छुप जाना बादल में
परियों की रानी तुम इंसान आवारा मैं
या फिर बेचारा मैं चाहत की खोज में
राहत जो मिल जाए आहात से
तेरे मैं रग रग हूँ जब तक है धड़कन
मैं रकबत का रिश्ता हूँ
सुख दुःख में तेरे मैं कांटू सवेरे
जो आँखों के नीचे जो काले घेरे सारे अपने बना लू
मैं तुमको चुरा लू मैं तुमसे
हम आफत-ए-आशिक़ इस कागज़ के टुकड़े पे लिखते है
इश्क़.
इजाज़त जो तुम दो तो मुझ को तुम समझो तो
हस दो तो जानू मैं चाहत की महफ़िल
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे
हम बातें बनाने में…
हम बातें बनाने में…
हम बातें बनाने में शायर से बन गए है
लायक से थे पर नालायक से बन गए है
खो कर पाऊं तुझको आसान हो मुश्किल
तुम कहना मुझ को कल को जोकर और बुज़दिल जो
सुन कर साऱी बातें तुमसे कहूंगा मैं
आज़ाद पंछी हूँ उड़ना जो चाहुँ तो मरना भी चाहुँ
मैं गिर के ज़मीन पर
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर.
हम ठोकर खा कर रो कर हॅसने लगे हैं
दिल ढलने लगे हैं, हम डरने लगे हैं
दम लगने लगा है, सर चढ़ने लगा है
ग़म बढ़ने लगा है
और तुम जो ना हो हर पल थम सा गया है .
मैं जितना भी कर सकता उतना करूँगा
और फूलों की क्यारी गुलदस्तां भी दूंगा
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे हम पर यकीन कर
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे
मोहब्बत करते तुमसे

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics