Sapna Hai Sach Hai Lyrics in Hindi - Panipat

Lyrics in Hindi
Sapna Hai Sach Hai - Panipat
Singer : Abhay Jodhpurkar, Shreya Ghoshal

सपना है सच है की जादू है
यां जाने क्या है..
बेहता समय एक पल को समय
यहीं थम गया है..

लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था..

कितने दिन था ये मंतर सा
जीना हर पल था दूभर सा
कल जीवन था सूना-सूना
सुख का बादल अब है बरसा..

जैसे पंछी अम्बर पायें
जैसे नदियाँ सागर पायें
ऐसे मैंने तुमको पाया
जैसे राधा-गिरधर पाए..

लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था..

जाएगी आशा कब की सोई
तुम हो मैं हूँ और ना कोई
दूर कहीं पर अपना हो घर
सोचूँ मैं खोयी- खोयी..

कहने को जो मेरा मन है
अब वो तेरा सिंघासन
तेरा पेहरा इन साँसों पर
तेरी जोगन ये धड़कन है..

लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था..

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics