Mann Mein Shiva Lyrics in Hindi - Panipat

Lyrics in Hindi
Mann Mein Shiva - Panipat
Singer : Kunal G, Deepanshi N, Padmanabh G

चमके सितारे..देखो हमारे
शत्रु तो सारे हारे
जया है..है.. है

हम वो सिपाही …जो है सदा ही
रूप शिवा का धारे
जया हो.. हे हे

आज अँधेरे छटे हैं …हे
कम हुए हैं..घटे हैं…हे
कल जो दुश्मन यहाँ थे
आज पीछे हटे हैं..

गाती ये धरती है..गाता ये अम्बर है
गाती हैं सारी हवा..

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा..
सांसों में शिवा
प्राणों में शिवा..
हर घडी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूंजा हुआ है..जय जय शिवा..

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा..
सांसों में शिवा
प्राणों में शिवा..
हर घडी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूंजा हुआ है..जय जय शिवा..

तेरे मैं में शिवा..

हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर..हर हर..हर हर महादेव..

सारी दीवारें भी..सारी तलवारें भी
तुमने दुश्मन की अब तोड़ दी हैं..
आई थी आँधियाँ जिस दिशा से यहाँ
उस दिशा मोड़ दी हैं..

आज उतरना ही था
ये तो करना ही था
ये तो होना ही था सुनले.. भाऊ

उनको जाना ही था..हमको आना ही था
ये तो होना था.. भाऊ

देश भी आज अपना है…हे
देश पे राज़ अपना है..हे
अपना ही तो सिंघासन है…हे
अब तो हर ताज अपना है..

हिम्मत की अग्नि में
लोहा पिघलता है
विश्वास हमको हुआ..

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा..
सांसों में शिवा
प्राणों में शिवा..
हर घडी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूंजा हुआ है..जय जय शिवा..

तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा..
सांसों में शिवा
प्राणों में शिवा..
हर घडी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूंजा हुआ है..जय जय शिवा..

तेरे मैं में शिवा..

हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर..हर हर..हर हर महादेव..

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics