बिखरने का मुझको - Bikharne Ka Mujhko Lyrics in Hindi

Lyrics in Hindi
 बिखरने का मुझको - Bikharne Ka Mujhko
Shahid Mallya, Sireesha Bhagavatula, Swanand Kirkire, Qala
Movie/Album : कला (2022)

बिखरने का मुझको, शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको, तू बता ज़रा
बिखरने का मुझको

हो डूबती है तुझमें, आज मेरी कश्ती
गुफ्तगू में उतरी बात की तरह
हो, देख के तुझे ही रात की हवा ने
साँस थाम ली है, हाथ की तरह, हाय
कि आँखों में तेरी रात की नदी
ये बाज़ी तो हारी है सौ फ़ीसदी
बिखरने का मुझको

हो उठ गए कदम तो, आँख झुक रही है
जैसे कोई गहरी बात हो यहाँ
हो खो रहे हैं दोनों, एक दूसरे में
जैसे सर्दियों की शाम में धुआँ, हाय
ये पानी भी तेरा आइना हुआ
सितारों में तुझको है गिना हुआ
बिखरने का मुझको

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

MAG ISIP KA Lyrics

Arms of Love lyrics - Bukas Palad