चल वहीं चलें - Chal Wahin Chalein Lyrics in Hindi | Shreya Ghoshal, Saina

Lyrics in Hindi
 चल वहीं चलें - Chal Wahin Chalein
Shreya Ghoshal, Saina
Movie/Album : साइना (2021)

जहाँ साँसों ने दौड़ लगाई नहीं
जहाँ नींदों से कोई लड़ाई नहीं
जहाँ पेड़ों का साया नदी तक है
जहाँ झीलों में चाँद अभी तक है
जहाँ हँसने पे शर्तें न हों
लोग जीने से डरते न हों
चल वहीं चलें, चल वहीं चलें
न जाते हो जहाँ, जहां के रास्ते
चल वहीं चलें, चल वहीं चलें
न जाते हो जहाँ, जहां के रास्ते

बेफिकर अपने घर से निकल
रास्ता दिल को तेरे पता है
राह में शाम होगी कहाँ
ये मुसाफिर कहाँ सोचता है
जहाँ आँखें आँसू न जानें
मुस्कुराने के हों सौ बहाने
चल वहीं चलें

रौशनी प्यार जैसी नहीं
सितारे भी हमने हैं आज़माये
ये ज़मीं याद आयी तो हम
आसमानों से भी लौट आए
जहाँ सर पे कोई हाथ फेरे
जहाँ अपनों ने रंग हों बिखेरे
चल वहीं चलें

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics