Na Ja Tu Lyrics in Hindi - Dhvani Bhanushali

Lyrics in Hindi
Na Ja Tu - Dhvani Bhanushali
Singer : Dhvani Bhanushali

ना जा तू दूर अखियों से
के नइ जाना.. नइ जाना
के टूट जाऊं मैं दिल से दूर
तू नइ जाना.. नइ जाना

क्या है अब तेरे बाद मेरा
जो मिलना पाया प्यार तेरा
तू रहा ना जो यार मेरा
हाँ प्यार मेरा..

तुझे कदर नहीं इक बार मेरी
जो मैंने की हर बार तेरी
रो-रो के थक गयी अखियाँ मेरी
मेरे यार ना जा..

नी मेरे यार ना जा..

सुबह से शाम तक देखा तुझे
सोऊं नहीं..सोऊं नहीं
हाँ मेरे पास ही रह जाओ ना
यहीं कहीं.. यहीं कहीं

मैं हो गयी हूँ खुद से बेखबर
खोया मैंने सबर.. ये तेरा ही असर
तेरे लिए भूली मैं ये जहान
न जाने तू कहाँ.. गया ओ हमसफ़र
यार ना जा..

तू रोक ना मुझे, है जीना तुझे
मुझसे जुदा.. मुझसे जुदा
तुझसे नहीं हूँ मैं
मैं तो खुद से ही हुँ खफा
मैं हुँ खफा..

टूटेगा दिल..ना कभी ऐसा कर
जो किया तू अगर.. मैं जाउंगी बिखर
तेरे बिना, क्या मेरा है यहाँ
तुझी में है जहान
क्यूँ है तू बेखबर
नी मेरे यार ना जा..

नहीं जाना..

(तुम्हें खो कर मैंने अपने आपको पा लिया)

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics