चाँद बालियाँ - Chaand Baaliyan Lyrics in Hindi | Aditya A

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
चाँद बालियाँ - Chaand Baaliyan (Aditya A)
Movie/Album: चाँद बालियाँ (2022)
Music: आदित्य ए
Lyrics: आदित्य ए
Performed By: आदित्य ए

देखूँ मैं तुझे या देखूँ कुदरत के नज़ारे
मुश्किलों में है ये दिल मेरा
माना तेरी सूरत की है चाँदी सौ टका बिल्लो
मेरे दिल का सोना भी खरा

ये तेरी चाँद बालियाँ, हैं होंठों पे ये गालियाँ
ये तेरी चाँद बालियाँ, हैं होंठों पे ये गालियाँ
सोचने का मौका ना दिया हाय
मैं तो तेरे पीछे हो लिया
मैं तो तेरे पीछे हो लिया
मैं तो तेरे पीछे

सूट पटियाळा तेरा जुत्ती अमृतसरिया
दिल कमज़ोर है मेरा
मुक जाणे नखरे तेरे मेरा इश्क़ नइयों मुक्कणा
पक्का है प्रॉमिस जट्ट दा

लड़े नैनों के पेंचे (अहा)
तू दूर से मुझको खेंचे (ओहो)
लड़े नैनों के पेंचे (हाँ जी)
तू दूर से मुझको खेंचे
डोर तू पतंग मैं तेरा हाय
मैं तो तेरी छत पे जा गिरा
मैं तो तेरे पीछे हो लिया
मैं तो तेरे पीछे

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics