चुरा लिया - Chura Liya Lyrics in Hindi | Sachet Tandon, Parampara Tandon

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
चुरा लिया - Chura Liya (Sachet Tandon, Parampara Tandon)
Movie/Album: चुरा लिया (2021)
Music: सचेत-परंपरा
Lyrics: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा टंडन

मेरे पास एक दिल था
वो भी तुमने चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक कैसे मना लिया
ओ मेरे पास एक दिल था
वो भी तुमने चुरा लिया

इल्ज़ाम न तू लगा, मैं चोर नहीं दिल की
मेरा है ख़याल तू ले ख़बर, जा और कहीं दिल की
अब देख ना तू ऐसे, करके नज़रें सवालिया
कोई और होगा जिसने, तेरा दिल है चुरा लिया
ये मर्ज़ियों का मालिक...

मैं अजनबी, तू अजनबी
चलते हैं वहाँ, मिलते हैं जहाँ
दिल दुनिया से लापता
चल नई दुनिया में जाएँ
डर लगे तो मुस्कुराएँ
ख्वाब देखें और गाएँ बेवजह
मैंने आज ख़्वाब तेरा, पल में अपना बना लिया
मेरे पास एक दिल था...

धीरे-धीरे तू मेरे, अरमान दिल का हुआ
इश्क़ तेरा क्यूँ मेरे, ईमान दिल का हुआ
तू मिला तो इस दफ़ा सौदा नज़र से हुआ
आँखों के कसूर में नुकसान दिल का हुआ

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics