दिल है दीवाना - Dil Hai Deewana Lyrics in Hindi | Darshan Raval, Zara Khan

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
दिल है दीवाना - Dil Hai Deewana (Darshan Raval, Zara Khan)
Movie/Album: दिल है दीवाना (2021)
Music: तनिष्क बागची, हसन जहाँगीर
Lyrics: शब्बीर अहमद, मोहम्मद नासिर
Performed By: दर्शन रावल, ज़ारा खान

दिल में तेरे पाप जो हैं
साफ़ बताना, साफ़ बताना
अरे नज़रें तेरी फेर के यूँ
दूर ना जाना, दूर ना जाना
तू है क्यूँ मुझसे खफा
कर दे रफा दफा
छोड़ दे यार बहाना

ए, आ जाना दिल है दीवाना
आ जाना दिल है दीवाना
रोके चाहे लाख ज़माना
कह देना ये दिल है दीवाना

पास मेरे आने का ना ढूँढ बहाना
महँगा पड़ेगा तुझे ओ मेरे जाना
लगता पड़ेगा तुझे फिर से पढ़ाना
ए फॉर ऐप्पल, बी फॉर बनाना

टेक्स्ट मी एड्रेस जाना
मुझे तेरे घर है आना
घर आके बात को है आगे बढ़ाना

अरे लोग करें आते जाते
मेरे पागलपन की बातें
तेरे लिए छूट गया मेरा ठिकाना
थोड़ा सा तू ब्रेक तो ले
क्यूँ हाई-फाई है
ऐसी बातें करके तू मुझको डरा ना
हे, आ जाना दिल है दीवाना...

लट्टू के माफिक यूँ पीछे घुमाना
मेरा तो तू ही ठिकाना
ब्लड में जो प्रेशर उसे कहते हैं बीपी
इसको तू बढ़ा ना

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

MAG ISIP KA Lyrics

Arms of Love lyrics - Bukas Palad