कुछ बातें - Kuch Baatein Lyrics in Hindi | Jubin Nautiyal, Payal Dev

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
कुछ बातें - Kuch Baatein (Jubin Nautiyal, Payal Dev)
Movie/Album: कुछ बातें (2022)
Music: पायल देव
Lyrics: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, पायल देव

माना हम यहाँ हैं, दिल मगर वहाँ है
बड़ी दूर हमसे हमसफ़र मेरा है
बन के हवा आ भी जाऊँ मैं लेकिन
नहीं जानती उसके दिल में है क्या
कुछ बातें हैं कहनी उनसे
चाह के भी नहीं कह पाते हैं
जो मेरे दिल में है, उसके है या नहीं
सोचकर हर दफा घबराते हैं
कुछ बातें हैं कहनी उनसे
चाह के भी नहीं कह पाते हैं

साथ तेरा हमें हर कदम चाहिए
ज़िंदगी में हमें सिर्फ तुम चाहिए
इससे ज़्यादा हमें कुछ नहीं चाहिए
आरज़ू है यही मेरे बन जाइये
तुम्हें मानते हैं खुदा से भी ज़्यादा
हमारी नज़र से कभी देखना
कुछ बातें हैं कहनी उनसे...

शाम वो आखरी याद है आज भी
हो के हम तुम जुदा फिर मिले ना कभी
दिल ये कहता रहा, रोक लो तुम हमें
तुमने जाते हुए कुछ कहा ही नहीं
आँखों में नहीं एक आँसू मगर
दिल में कितनी बरसातें हैं

जा रहे हैं सनम महफ़िलों से तेरी
प्यार तेरा यहीं छोड़ जाते हैं
ये दोबारा कभी आँखों में न चुभें
ख्वाब तेरे सभी तोड़ जाते हैं
कुछ बातें हैं कहनी उनसे...

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics