क्या यही प्यार है - Kya Yehi Pyaar Hai Lyrics in Hindi | Armaan Malik

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
क्या यही प्यार है - Kya Yehi Pyaar Hai (Armaan Malik)
Movie/Album: क्या यही प्यार है (2022)
Music: अमाल मलिक
Lyrics: रश्मि विराग
Performed By: अरमान मलिक

न जागा न सोया, कहाँ मैं हूँ खोया
समझ में ना आता, है कुछ लेकिन
तुम्हारे बिना एक भी साँस लेना
है मेरे लिए अब तो नामुमकिन
चलता ही रहता तेरी ओर ये दिल
एक पल ठहरता नहीं

क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक़्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

मैं तेरी हर बात में, हाँ में हाँ मिलाता हूँ
मैं तेरी हर बात में, हाँ में हाँ मिलाता हूँ
तू जहाँ भी जाती है, मैं वहीं पे आता हूँ
मैं वहीं पे आता हूँ

धड़का है ऐसे, तुम्हें देख के दिल
संभाले संभलता नहीं
क्या यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

तोड़ना चाहोगे जो दिल
कह देना हमसे इक दफा
ओ तोड़ना चाहोगे जो दिल
कह देना हमसे इक दफा
तुमको मना मैं न कर पाऊँगा
आज़मा लो मेरी वफ़ा
आज़मा लो मेरी वफ़ा
तेरे सिवा कोई और हमें
अपना क्यूँ लगता नहीं
क्या यही प्यार है...

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics