रहना तेरे पास - Rehna Tere Paas Lyrics in Hindi | Armaan Malik

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
रहना तेरे पास - Rehna Tere Paas (Armaan Malik)
Movie/Album: रहना तेरे पास (2022)
Music: अनुराग सैकिया
Lyrics: कुणाल वर्मा
Performed By: अरमान मलिक

इश्क़ की बारीक़ियाँ
धीरे-धीरे सिखा दे मुझे
थोड़ा तुझमें डुबा दे मुझे

ये बारिशें कुछ कह रहीं
छू के मुझे ये कह रहीं
अब फासला मुझे नहीं सहना
मुझे रहना तेरे साथ ही रहना
मुझे रहना तेरे पास ही रहना

यूँ ही सारे रास्ते, नींद की झपकियाँ
होश में है क्यूँ ये बेहोशियाँ
वक्त बेवक्त क्यूँ, आ रही हिचकियाँ
तू याद आ रहा है या याद कर रहा
खुशबू तेरे किरदार की
मुझमें बसी गुलनार सी
तू जो मिले मुझे है ये कहना
मुझे रहना तेरे साथ...

हो ख्वाबों का ऐसा धागा
मैंने फलक से बाँधा
आसमाँ ज़मीं से जुड़ गया
हो पहले सितारे टूटे
फिर चाँद टूटा आ के
सजदे में तेरे झुक गया
राहें मेरी गलियाँ मेरी
जितनी भी है दुनिया मेरी
तेरे ही नाम है मुझे करना
मुझे रहना तेरे साथ...

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics