तबाही - Tabahi Lyrics in Hindi | Badshah, Retropanda

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
तबाही - Tabahi (Badshah, Retropanda)
Movie/Album: रेट्रोपांडा (2022)
Music: हितेन
Lyrics: बादशाह
Performed By: बादशाह

छू ले तू तो होती तबाही

पानी से ज़्यादा प्यास है तेरी
हालत क्या कर दी तूने मेरी
आ के भर ले मुझको बाहों में
साँसें निकल न जाये मेरी
दिलरुबा मेरी, ओ ओ
महबूबा मेरी, ओ ओ
आँखों में तेरी, ओ ओ
दिल मेरा डूबा

बाकी कुछ ना देता दिखाई
ज़ुल्फ़ें जब तूने गिरायी
देखे तू तो हो जाऊँ पागल
छू ले तू तो होती तबाही
आँखों में कैसी कसक है
मुझको बस तेरी सनक है
परवाने भी देते गवाही
छू ले तू तो होती तबाही

कब तक करूँ मैं तेरे तर ले
जो भी करना चाहती है कर ले
दुनिया मरती फिरती है हमपे
तू भी थोड़ा-थोड़ा तो मर ले
ओ मेरे सनम, ओ ओ
अब निकले है दम, ओ ओ
ये तेरे करम, ओ ओ
मरने से बस इतना सा दूर हूँ मैं

कुछ भी नहीं चाँद और सितारे
चेहरे के आगे तुम्हारे
तुझसे दूर रह के भलाई
छू ले तू तो होती तबाही
सर पे बस तेरा जुनूँ है
तू आफत तू ही सुकूँ है
परवाने भी देते गवाही...

इट्स यो बॉय
दिलरुबा मेरी...

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

MAG ISIP KA Lyrics

Arms of Love lyrics - Bukas Palad