तुमसे प्यार करके - Tumse Pyar Karke Lyrics in Hindi | Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar

Blog Lirik-1
Lyrics in Hindi
तुमसे प्यार करके - Tumse Pyar Karke (Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar)
Movie/Album: तुमसे प्यार करके (2022)
Music: पायल देव
Lyrics: कुणाल वर्मा
Performed By: जुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार

दिल ये मेरा, जब से मिला है आपसे
जाते नहीं, तुम एक पल भी ख्वाब से
याद बन के कभी, साँस बन के कभी
मिल रहे हो मुझे, तुम हर जगह
हर खुशी मिली, हमको तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके
जी उठे सनम, तुम पे जाँ निसार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके

चाँद हाथों से है कब किसी ने छुआ
हो, चाँद हाथों से है कब किसी ने छुआ
सिर्फ आँखों को ये रुतबा हासिल हुआ
फासलों से कहाँ कम हुआ प्यार है
कब ये मोहताज है मुलाक़ात का
दे दिया सुकूँ, तुमने बेक़रार करके
बेकरार करके, बेकरार करके
हर खुशी मिली, हमको तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके, तुमसे प्यार करके

बनके मेरे हमसफ़र
तुम ही रहो अब उम्र भर
मौसम हमें जो भी मिले
लाए खुशी की ही खबर
पूरी हुई हर इक दुआ
अब एक भी अधूरी नहीं
आगे तुम्हारे अब हमें
कुछ भी ज़रूरी है नहीं
कुछ भी ज़रूरी है नहीं

मैं रहूँ सदा, यूँ ही तेरा यार बन के
तेरा यार बन के, तेरा यार बन के
हर खुशी मिली, हमको तुमसे प्यार कर के
तुमसे प्यार कर के, तुमसे प्यार कर के

Popular posts from this blog

Ama Namin lyrics - Bukas Palad

Arms of Love lyrics - Bukas Palad

Give Thanks Lyrics